बापू की विरासत को आगे बढ़ाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी : वेंकैया

राज्यसभा के लिए जारी किया नए साल 2020 का कैलेंडर

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि देश और पूरे विश्व के कल्याण के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत को याद करना और आगे ले जाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज यहां राज्यसभा के लिए नए साल 2020 का कैलेंडर जारी करने के दौरान बाद यह बात कही। इस बार का कैलेंडर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित है। इसमें गांधी के जीवन दर्शन के विभिन्न आयामों और विचारों को सचित्र उद्धृत किया गया है। वेंकैया ने कहा कि गांधी का सत्य और अहिंसा का दर्शन उन्हें एक महान नेता के रूप में अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने भारत को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया और वह दुनिया भर के अनेक नेताओं के भी प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वाकांक्षी राष्ट्र निर्माण की पहल की हैं।

उन्होंने कहा कि कैलेंडर में महात्मा गांधी के जीवन और सत्य और अहिंसा, सभी के उत्थान, वास्तविक अर्थों में स्वतंत्रता, स्वच्छता और शुचिता, सद्भाव और शांति, आत्मनिर्भरता, ग्रामीण उत्थान, अस्पृश्यता को दूर करने और अन्य ऐसे विभिन्न विषयों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि गांधीजी एक बहुआयामी व्यक्तित्व, एक महान नेता और एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने सत्य, अहिंसा, शांति, सद्भाव और सहिष्णुता जैसे कुछ सार्वकालिक आदर्शों और सार्वभौमिक मूल्यों का पालन किया। इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com