कोहरे के चलते 150 ट्रेनें लेट, चार फ्लाइट डायवर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 118 साल में ये दूसरा दिसम्बर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लो विजिबिलिटी के कारण चार फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। कोहरे का असर सड़क और रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। इसकी वजह से 150 ट्रेनें लेट चल रही हैं। दस ट्रेनों का वक्त बदला गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट से सफर करने वाले लोग घर से निकलने से पहले अपनी एयरलाइंस से बात कर लें। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते जहां रफ्तार धीमी हुई है वहीं पहाड़ों पर तापमान माइनस 20 से 30 डिग्री तक लुढ़क गया है। उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भीषण बर्फबारी हो रही है।