अपने-अपने सेक्टरों में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का करें कार्य : इंदल रावत

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार शुक्रवार को मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित अजीज ट्रांसपोर्ट पर सपा नेताओं ने बैठक की। इसमें 31 सेक्टर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष की निर्तमान मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी मलिहाबाद राजबाला रावत, पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने संयुक्त रूप से सभी जिम्मेदार पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी अपने सेक्टर बूथों को मजबूत बनाने का कार्य करें। साथ ही अपने सेक्टरों में वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का भी कार्य करने का काम करें।

चेयरमैन (प्र) अहसन अजीज खां ने कहा कि हम सभी समाजवादी जुझारू कार्यकर्ताओं को अपने-अपने सेक्टरों में अभी से ही तैयारी में लगना होगा, तभी आगामी चुनाव में हमें कामयाबी हासिल हो पायेगी। बैठक का संचालन संतोष यादव ने किया। बैठक में पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अहसन अजीज खां, पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद राजबाला रावत, फहीम उल्ला खां, रज्जन लाल यादव, एडवोकेट संतोष यादव, वीरेंद्र कुमार (प्रधान), पन्ना लाल रावत, अवधेश सिंह, शकील, सूजा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com