वाराणसी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां बने अस्थाई हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत सहयोगी मंत्रियों के साथ भाजपा विधायकों और जिले के आला अफसरों ने किया। यहां से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री कुछ देर विश्राम के बाद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह रात में ही विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रात में ही किसी एक रैन बसेरा का निरीक्षण भी कर सकते हैं। रात में ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह 10 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे को देख कर जिला प्रशासन के अफसरों ने रैन बसेरों के गंदे गद्दे, तकिए और चादर को बदलवा दिया। रैन बसेरा और संभावित निरीक्षण वाले स्थानों को भी शाम को साफ सुथरा कराया गया। चौराहों पर अलाव भी जलवाया गया। देर रात टाउनहाल के रैन बसेरे में कमिश्नर और जिलाधिकारी ने जाकर वहां मौजूद लोगों से कुशलक्षेम पूछा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यहां कुल 31 लोग मिले। अफसरों से बातचीत में लोगों ने बताया कि रैन बसेरे में व्यवस्था सही है।