पुंछ : सीमा पार पाकिस्तान से हो रही गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। पुंछ और राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गुरुवार देररात की गई गोलाबारी के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गईं। साथ ही भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन से चार सैनिक मारे गए। पाकिस्तान की सेना ने भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना गोले बरसाए थे। बुधवार को भी उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की सेना ने भारी गोलाबारी की थी। इस गोलाबारी में 18 मराठा लाई के जेसीओ बृजेश कराटे शहीद हो गए थे। एक स्थानीय महिला नसीमा बेगम की मौत हो गई थी । नसीमा चुरुंदा गांव की रहने वाली थी। भारत के जवानों ने साथी की शहादत का बदला लेते हुए देवा इलाके में पाकिस्तान की चौकी को निशाना बनाकर गोले दागे जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकी तबाह हो गई।