उबर ऐप से कैब बुक करा रही थी महिला, सबसे सस्ते आप्शन में मिली हेलीकॉप्टर राइड

कैब सर्विस जाम के हिसाब से ही अपने रेट तय करती हैं। लेकिन सोचिए अगर आप कैब बुक करा रहे हो और कार से सस्ती हेलीकॉप्टर सर्विस तो आप सोच में पड़ जायेंगे। ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। महिला ने उबर ऐप से कार बुक की, तो सबसे सस्ता ऑप्शन हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा था।

new york,woman,airport,uber app,helicopter ride,cab book,weird news in hindi ,उबर ऐप,हेलीकॉप्टर

फ्री प्रेस जर्नल की खबर के अनुसार निकाले नाम की एक महिला ने अपने घर से जॉनी एफ केनेडी एयरपोर्ट जाने के लिए उबर बुक करा रही थी। इस दौरन उबर ऐप पर दिखाई दिया कि अगर वह उबर एक्स लेती है, तो उसे 126.84 डॉलर देने पड़ेंगे। इसी के साथ अगर वह कैब पूल करती है तो उसे 102.56 डॉलर देने पड़ेंगे।

इसी जगह उसे तीसरा ऑप्शन हेलीकॉप्टर का भी दिखाई दिया। इसके लिए उसे केवल 101.39 डॉलर ही खर्च करने पड़ेंगे। निकोल के ट्वीट कर इस बात की जानकारी लोगों को शेयर की। निकोल ने अपने ट्विट में उबर एप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें हेलीकॉप्टर ऑप्शन चुन लेना चाहिए था। हालांकि, कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा है कि हेलीकॉप्टर निकोल को कहां पिक करता। निकोल की इस पोस्ट को 7 लाख से ज्यादा लिखे मिल चुके है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com