चंडीगढ़ : एक टीवी शो के दौरान ईसाई समुदाय के विरुद्ध टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने माफी मांग ली है। पंजाब के अजनाला की पुलिस ने गत दिवस ईसाइयों की शिकायत पर फराह खान, रवीना टंडन तथा भारती सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। ईसाइयों का आरोप था कि एक शो के दौरान फराह खान ने एंकरिंग की तो रवीना टंडन ने बाइबिल के एक शब्द को सही तरीके से लिख दिया जबकि भारती सिंह ने न केवल उसे गलत लिखा बल्कि मजाक भी उड़ाया। इस मजाक में फराह व रवीना भी शामिल हुईं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद बैकफुट पर आई रवीना टंडन ने एक ट्वीट करके माफी मांग ली है। रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं भडक़ाना नहीं था। अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगती हैं।