गुवाहाटी की विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अदालत ने गुरुवार को एक्टिविस्ट अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। एडवोकेट शांतनु बोरठाकुर ने कहा, ‘NIA ने अखिल गोगोई को विशेष अदालत में पेश किया और 10 दिनों के रिमांड की मांग की। लेकिन दोनो पक्षों के वकील का तर्क सुनने के बाद अदालत ने इसे खारिज करने का फैसला लिया।
बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट और किसान नेता अखिल गोगोई के गुवाहाटी स्थित घर पर NIA ने छापेमारी की। इस महीने की शुरुआत में ही NIA ने गोगोई को गिरफ्तार किया था। गोगोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अवैध (गतिविधियां) रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।