मनोज भट्टाचार्या हत्याकांड : चार आरोपियों ने की थी वारदात, पहचाने जाने पर मार दी गोली

एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा एक फरार
लूट के एक लाख 72 हजार रुपये बरामद
घटना में शामिल दो आरोपी जेल में बंद

लखनऊ : आलमबाग के दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास 30 जून को हुए मनोज भट्टाचार्या हत्याकांड का मास्टरमाइंड गुरुवार पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चार आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था और पहचाने जाने पर मनोज को गोली मार दी थी, जबकि दूसरे व्यापारी को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया था। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख 72 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए हैं। इसके साथ ही उसके पास से तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि नाका के पानदरीबा निवासी राजकुमार उर्फ राजू कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी शैलेश द्धिवेदी उर्फ प्रवीण, मोइनूज जफर अल्वी उर्फ मानू और विशाल कश्यप के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि, दिल्ली के व्यापारी कपिल बजाज राजधानी के पान मसाला व्यापारी मनोज से अक्सर रुपये लेने आते थे, जिसकी जानकारी राजकुमार को थी। इस पर राजकुमार ने शैलेश के कहने पर साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। घटना के दिन व्यापारी मनोज से रुपये लेकर कपिल बजाज दिल्ली जाने के लिए चारबाग स्टेशन जा रहे थे। इस बीच दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास आरोपियों ने इन्हें घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। इस दौरान मनोज ने राजकुमार को पहचान लिया, जिसके कारण आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी और कपिल बजाज पर तमंचे की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लूटपाट के बाद आरोपी शैलेश द्धिवेदी के घर राजाजीपुरम पहुंचे, जहां आपस में रुपये बांट लिए। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल मोइनूज जाफर उर्फ मानू बाजारखाला में हुई लूट के मामले में जेल में बंद है, जबकि शैलेश द्धिवेदी अपने पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया है। वहीं घटना में शामिल राजकुमार का भतीजा विशाल कश्यप अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

लूटे थे 17 लाख 50 हजार रुपये

आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद वह रुपयों से भरा बैग लेकर शैलेश द्धिवेदी के घर पहुंचे थे, जहां पर बैग खोला तो देखा कि उसमें 17 लाख 50 हजार रुपये हैं। इस पर उन्होंने आपस में रुपये बांट लिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार, शैलेश और मोइनूज जाफर ने साढे चार-चार लाख रुपये लिए, जबकि विशाल को चार लाख रुपये दिए थे। वहीं लूटे हुए कुछ रुपयों को आरोपी राजकुमार ने अपनी पत्नी और अपने खाते में जमा कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com