अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने 3.25 करोड़ में बेची अपनी कोठी, जानिए कौन है खरीददार

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हरियाणा के पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित कोठी नंबर 310 को बेच रहीं हैं। इसके लिए माधुरी के पति डॉ माधव नैने ने पंचकूला प्रशासन से क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर की सुबह 11 बजे का समय मांगा है। गुरुवार को डॉ नैने पंचकूला तहसील में पहुंचेंगे और वहां पर मकान को सेल करने के लिए फॉर्मेलिटीज पूरी की जाएंगी। आपको बता दे, इससे पहले माधुरी दीक्षित नेने की कंसेंट लेकर उनके पति डॉ नेने कोठी की डील को लेकर पिछले महीने पंचकूला आए थे। इसी दौरान उन्होंने कोठी की डील को फाइनल किया था। तहसीलदार वीरेंद्र गिल ने बताया कि डॉ माधव नैने ने एमडीसी स्थित कोठी नंबर 310 को बेचने के लिए 26 दिसंबर का समय मांगा है।

माधुरी दीक्षित को पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 का प्लॉट 1996 में मिला था। उस समय के मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने माधुरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था और उसके एवज में करीब ढाई लाख रुपए दिए गए थे। माधुरी ने अपनी कोठी क्लीयर ट्रिप डॉट कॉम के संस्थापक सदस्य अमित तनेजा को सवा तीन करोड़ में बेची है। कोठी का कुल क्षेत्रफल एक कनाल का है।

हरियाणा के तत्कालान सीएम भजनलाल ने जिस समय माधुरी दीक्षित को यह कोठी दी थी उस समय बॉलीवुड में माधुरी का जलवा जमकर छाया था। लगातार हिट फिल्मों से माधुरी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उन दिनों ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हम आपके हैं कौन, अंजाम और राजा जैसी सुपरहिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाया था। 90 के दशक में माधुरी देश की धड़कन बन गई थीं। सन 1999 में माधुरी दीक्षित श्रीराम माधव नेने से परिणय सूत्र में बधीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com