रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन रायपुर में 27 दिसंबर से होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। कार्यक्रम में देश के बड़े बड़े नेताओं और विभिन्न प्रदेशो के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। विदेशी अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के मेहमान व कलाकर आ रहे हैं, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रण के सवाल पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिनको समय मिलता है उन्हें ही आमंत्रित किया जाता है, जिनसे बात हुई उनका कार्यक्रम तय हो गया है।
अमरजीत भगत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा, उड़ीसा, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के नर्तक दल पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही यूगांडा और बेलारूस के प्रतिनिधि भी राजधानी पहुंच चुके हैं। सभी अतिथियों के रुकने के लिए राजधानी के सभी बड़े होटलों में व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रतिभागियों को होटल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी विभाग की ओर से की गई है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आयोजन में होंगे। अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।