25 दिसंबर को दुनिया में हर ओर क्रिसमस सेलीब्रेशन और इसकी सजावट अपने चरम पर था वहीं मध्य फिलीपींस की क्रिसमस डेकोरेशंस को तूफान ‘फैनफोन’ अपने संग उड़ा ले गया। मंगलवार को कैथोलिक बहुल देश फिलीपींस में पहुंचे तूफान ने क्रिसमस सेलीब्रेशन पर फुलस्टॉप लगा दिया। इस तूफान ने यहां खूब तबाही मचाई। प्रभावित इलाके से लोगों को बचाकर राहत शिविरों पर ले जाया गया। तूफान ने 16 लोगों की जान ले ली। तस्वीरों में देखें तबाही
इस तूफान के कारण मकान तबाह हो गए, पेड़ धराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए।
तूफान फनफोन 2013 में यहां आए तूफान हैयान से कम शक्तिशाली है।
तूफान फैनफोन ने तबाह कर दी सजावट।
तूुफान में फंसे लोगों को ऊंचे स्थानों पर बने राहत शिविरों में ले जाया गया।