साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा, देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखा ग्रहण

देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया।  ओडिशा, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखा गया। यह इस दशक का आखिरी सूर्यग्रहण था। साल 2019 का यह आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हो चुका है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सूर्यग्रहण देखा गया। सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक चला। यह खंडग्रास सूर्यग्रहण है और यह सूर्य ग्रहण पौष मास की अमावस्या पर लगा है। केरल, गुजरात, ओडिशा समेत देश के कई शहरों में सूर्यग्रहण देखा जा रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में यह सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनय से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक दिखेगा। उत्तर भारत में यह सूर्यग्रहण पूर्ण नहीं था, जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण यानी कुंडलाकार सूर्यग्रहण नजर आया।

दुबई में सूर्यग्रहण देखा गया। दुबई और अबूधाबी में सूर्यग्रहण पर  रिंग ऑफ फायर का अद्भुत नजारा दिखा, इस दौरान सूर्य रिंग ऑफ फायर की तरह दिखा।

साल का आखिरी सूर्यग्रहण फिलहाल चल रहा है।चेन्नई में सूर्यग्रहण देखा गया।

गुजरात के अहमदाबाद में सूर्यग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव दिखा। यहां सबसे अधिक प्रभावी सूर्यग्रहण देखा गया है।

केरल में भी सूर्यग्रहण देखा गया है। यहां कोच्चि में सूर्यग्रहण के लगने के बाद पहली तस्वीर सामने आई है।

ओडिशा में भी सूर्यग्रहण का प्रभाव है। सूर्यग्रहण शुरू होने के बाद वहां यह तस्वीरें सामने आईं।

सूर्यग्रहण एक प्राकृतिक खगोलीय घटना है जिसमें सूर्य और पृथ्वी के मध्य में चंद्रमा आ जाता है। दक्षिण भारत इस यादगार खगोलीय घटना के मामले में भाग्यशाली रहा, क्योंकि यहां लोग पूर्ण सूर्यग्रहण देख सके।यहां तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण नजर आया।

कहां और कितने देेर तक दिखा सूर्यग्रहण ?

दुनिया में सबसे पहले सूर्यग्रहण कतर और ओमान में शुरू हुआ।भारत में प्रमुख शहरों सबसे पहले मुंबई में 8 बजकर 4 मिनट पर शुरू हुआ और सबसे आखिर तक अगरतला में 11 बजकर 39 मिनट तक देखा गया। वहीं पोर्ट ब्लेयर में सबसे अधिक समय 3 घंटे 36 मिनट तक सूर्यग्रहण रहा।

दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, जानें कब लगेगा सूर्यग्रहण

नई दिल्ली की बात करें तो यहां सूर्यग्रहण करीब 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म हो गया। करीब 9.30 बजे दिल्ली में सूर्यग्रहण अपने चरम पर रहा। वहीं चंडीगढ़ में सूर्यग्रहण की अवधि 8 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 54 मिनट तक रही। 9 बजकर 37 मिनट पर यहां सूर्यग्रहण अपने चरम पर रहा।इसके अलावा श्रीनगर में सूर्यग्रहण 8 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 48 मिनट तक चला। करीब 9.30 बजे यह सबसे अधिक प्रभावी रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com