मर्माहत : कुपवाड़ा बम ब्लास्ट में मारे गये सौरभ कटारा
भरतपुर (राजस्थान) : जिले के रूपवास थाना अंतर्गत बरौली ब्राह्मण गांव निवासी सौरभ कटारा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए बम ब्लास्ट में शहीद हो गए। भरतपुर के लाल के शहीद होने की खबर पर पूरे गांव में शौक की लहर है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। शहीद के पिता नरेश कटारा स्वयं भी आर्मी में थे और करगिल युद्ध में भाग लिया था। पुत्र सौरभ कटारा ने भी आर्मी में जाने की जिद की थी। पहले सौरभ पुलिस में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन बाद में आर्मी में जाने का इरादा पक्का कर लिया।
शहीद सौरभ की शादी इसी माह आठ दिसम्बर को हुई थी। विवाह के लिए सौरभ 16 दिसम्बर तक छुट्टी पर थे। छुट्टी ख़त्म होते ही सौरभ ड्यूटी पर चले गये। मंगलवार को सौरभ के शहीद होने की खबर आई। शहीद का बड़ा भाई गौरव खेती करता है और छोटा भाई अनूप मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। शहीद के पिता नरेश ने बताया कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है और अपने दूसरे बेटे को भी सरकार कहेगी तो आर्मी में भेजूंगा।