दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत साप्ताहिक बाजार से डीआरजी और गीदम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक-एक लाख के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान नक्सली संगठन जनताना सरकार का अध्यक्ष मंगल इस्ता और दूसरा नक्सली जनमिलिशिया कमांडर फूलधर तामो के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इन दोनों को पत्रकारों के सामने प्रेस कांफ्रेंस में पेश किया गया।
आरोपित फूलधर तामो 2004 से नक्सली संगठन में सक्रिय था। इससे पूर्व 2007 में उसे गीदम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह 2015 तक जेल में ही रहा। वहां से छुटने के बाद फिर से वह नक्सली संगठन के साथ जुड़कर सक्रिय हो गया था, जबकि आरोपित मंगल इस्ता 2006 से नक्सली संगठन से जुड़कर इंद्रावती दलम में काम कर रहा था। दोनों नक्सली सड़क खोदने, पुलिस रेकी करने, मीटिंग करने, स्पाइक लगाने जैसे कई वारदात में शामिल रहे हैं। इन देानों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।