टाटा पावर को मिला ओडिशा के पांच सर्किलों में बिजली वितरण आपूर्ति का लाइसेंस

नई दिल्ली : ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (ओईआरसी) ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड को आशय पत्र से सम्मानित किया है। टाटा पावर ओड़िशा के पांच सर्किलों में बिजली के वितरण और खुदरा आपूर्ति का लाइसेंस हासिल करने के लिए सफल बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। पांच सर्किल सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूटिलिटी (सीईएसयू) ओड़िशा के तहत आते हैं। ये कटक, पारादीप और ढेंकनाल के क्षेत्र हैं। लाइसेंस 25 साल के लिए दिया जायेगा। सीईएसयू 1.4 करोड़ से अधिक की आबादी और 25 लाख के उपभोक्ता आधार के साथ 30,000 वर्ग किमी में फैला हुआ है। सीईएसयू की औसत मांग 840 करोड़ इकाइयों की वार्षिक इनपुट ऊर्जा के साथ लगभग 1,300 मेगावाट है। टाटा पावर अभी मुम्बई-नई दिल्ली और अजमेर में कुल 25 लाख उपभोक्ता को के घर तक बिजली पहुंचाती हैं। सीईएसयू के अधिग्रहण के साथ, इसका उपभोक्ता आधार दोगुना हो जाएगा और 50 लाख उपभोक्ताओं के पास पहुंच जायेगा।

टाटा पावर को सीईएसयू की प्रस्तावित बिक्री एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) इकाई के गठन के माध्यम से होगी। ओडिशा की राज्य सरकार की प्रस्तावित एसपीवी में 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी होगी और टाटा पावर उनके प्रबंधन के साथ 51 प्रतिशत इक्विटी रखेगा। टाटा पावर के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा ने टाटा पावर के पास देश में पीढ़ी, पारेषण और वितरण में कई सफल सार्वजनिक-निजी भागीदारी हैं। हाल ही में, हमारा ध्यान डिस्कॉम के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से बिजली के वितरण में कंपनी के मौजूदा पदचिह्न को बढ़ाने पर रहा है। सीईएसयू के साथ यह गठजोड़ वितरण व्यवसाय में इस तरह की नवीनतम साझेदारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com