नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल की जनता को छग हनुक्काह पर्व की बधाई देते हुए इसकी तुलना भारत में मनाये जाने वाली दीपावली से की। इजरायल का यहूदी समुदाय इस त्योहार को आठ दिनों तक मनाता है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, रोशनी का त्योहार हनुक्काह इजरायल के सभी लोगों के दिलों को खुशियों से भर दे। मैं इस त्यौहार के अवसर पर आप सभी की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, इजरायल की जनता को छग हनुक्काह की बधाई। हनुक्काह और दीपावली के त्योहार भारत और इजरायल के बीच साझा सांस्कृतिक समानता को दर्शाते हैं। यह दोनों ही पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और रौशनी के पर्व हैं।