जयंती पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह को पीएम मोदी ने किया याद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को उनकी 117वीं जयंती पर याद किया। कहा कि उन्होंने हाशिए पर रहने वालों किसानों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई। चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को देश में ‘किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर याद करता हूं। जब भी मेहनती किसानों के अधिकारों की रक्षा करने की बात आई तो चरण सिंह जी ने हाशिए पर रहने वाले किसानों के सशक्तिकरण के लिए भी अथक प्रयास किया। वह भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में सबसे आगे थे। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी पुण्य स्मृति को प्रणाम करता हूं। चौधरी साहब द्वारा कृषि, किसानों तथा ग्रामीण विकास के लिए किए गए अभिनंदनीय प्रयास आज भी नीति निर्माताओं तथा प्रशासन का मार्गदर्शन करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com