पीएम मोदी ने दिया विविधता में एकता का नारा

रामलीला मैदान में रैली को किया संबोधित

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच ‘विविधता में एकता भारत की विशेषता’ का नारा दिया। मोदी पुरानी दिल्ली के दरियागंज से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां शुक्रवार को सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने खचाखच भरे दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आभार रैली की शुरुआत ‘विविधता में एकता, भारत की विशेषता’ और भारत माता की जय का नारा लगवाकर की। देशभर में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबलों को निशाना बनाये जाने पर नाराजगी जताने के साथ ही उन्होंने शहीदों अमर रहो के नारे लगवाए। इसके जवाब में जनसमूह ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इससे पूर्व, दिल्ली के विभिन्न स्थानों से रामलीला मैदान में पहुंचे लोग भारत माता की जय, हर-हर मोदी घर-घर मोदी और मोदी है तो मुमकिन है के गगनभेदी नारों से माहौल को भाजपामय बना रहे थे। किसको चाहिए आजादी, हम देंगे आजादी का नारा भी इस दौरान बार-बार भीड़ से सुनाई दे रहा था। उल्लेखनीय है कि सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद सहित अनेक स्थानों पर हमें चाहिए आजादी के नारे लगाए गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com