इंदौर पहुंचे नड्डा, एमपी सरकार ने नहीं दी रैली और स्‍वागत की अनुमति

इंदौर (मध्य प्रदेश) : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार सुबह इंदौर पहुंचे। वे यहां कार्यक्रम के बाद उज्‍जैन रवाना होंगे। जहां वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे जनता के बीच नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर घर-घर जाकर जनजागरण करने के बारे में बताएंगे। लेकिन उनके आगमन पर भाजपा की सभी तैयारियों पर प्रशासन ने पानी फेर दिया है। जिस रूट को प्रशासन ने फाइनल किया मजबूरन भाजपा को उसे ही स्‍वीकार करना पड़ा।

दरअसल अध्‍यक्ष बनने के बाद आज वे पहली बार इंदौर आए हुए हैं, ऐसे में अपने अध्‍यक्ष के स्वागत के लिए यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्‍त तैयारी कर रखी थी, लेकिन प्रशासन ने उनकी रैली के लिए अनुमति नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का हवाला देकर नहीं दी। इसके बाद भाजपा ने जो एयरपोर्ट से राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे तक मार्ग में जगह-जगह उनका स्वागत करने की योजना बनाई, उस पर भी प्रशासन ने उनके पूरे मार्ग को बदल दिया। भाजपा के बताए रूट को बदलकर प्रशासन ने उसे जवाहर मार्ग के बजाय बड़ा गणपति, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, केसरबाग ब्रिज होते हुए शुभकारज गार्डन कर दिया । यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो बड़ा गणपति चौराहे पर अपने कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में स्वागत मंच और लाउडस्पीकर लगाए थे उन्‍हें भी प्रशासन ने हटवा दिया। इसको लेकर स्‍थानीय भाजपा नेताओं में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्‍याप्‍त है।

उधर, रविवार अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की अगुवानी के लिए भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित तमाम भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश सरकार में रहे मंत्रीगण इंदौर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे। नड्डा के इस प्रवास को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शुभकारज गार्डन में दोपहर 01 बजे जिस कार्यक्रम में हमारे कार्यकारी अध्‍यक्ष शामिल होंगे, वहां वे लोग भी रहेंगे, जिन्हें देश की नागरिकता मिल चुकी है या जिन्‍हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रभावी होने के बाद नागरिकता मिलने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com