लखनऊ : लखनऊ हिंसा में अतिसंवेदनशील मोहल्लों से निकलकर पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों का फोटो पुलिस ने जारी किया है। उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है। एहतियातन रविवार को सुबह नौ बजे से अतिसंवेदनशील मोहल्लों के बाहर सड़कों, तिराहों, चौराहों और परिवर्तन चौक को जाने वाले मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रविवार को मीडिया को बताया कि राजधानी के हालात सामान्य हो चुके हैं। अपना लखनऊ पूरी तरह से सुरक्षित है। संवदेनशील जगहों पर सुबह से वह खुद और अन्य पुलिस अधिकारी भ्रमण कर रहे है। सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का जायजा लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एंटी क्राइम सेल की ओर से 7839861314 नम्बर जारी कर दिया गया है। यह नम्बर उनके लिए है, जो किसी भी उपद्रवी की सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम और जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। उपद्रवियों की पहचान के लिए उनका फोटो जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ पुलिस की ओर से चिह्नित किए गए 11 अतिसंवेदनशील मोहल्लों हुसैनाबाद, मक्कागंज, मुर्गखाना, इरादतनगर, खदरा, मुसिह्बगंज, करीमगंज, दाउदनगर, हसनगंज, डालीगंज, इमामबाड़ा नींबू पार्क के बाहर मुख्य मार्गों, तिराहों और चौराहो पर पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा परिवर्तन चौक के आसपास के मार्गों से बड़े वाहनों और चौपहिया वाहनों को रोका जा रहा है। दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी है।