लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने एक यात्री तस्कर के पास तस्करी कर लाये जा रहे 22 सोने के बिस्किट मिले हैं। तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा (अमौसी) में शनिवार को भारी मात्रा में सोने के बिस्किट लाये जा रहे हैं। इसकी सूचना के बाद कस्टम विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया और सघन चेकिंग शुरु कर दी गई। देर शाम कस्टम ने एक यात्री पर संदिग्धता जताते हुए उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से 2.560 ग्राम 22 सोने के बिस्किट बरामद हुये हैं। तस्कर से इसके बारे में पूछा गया तो वह अभी कुछ बता नहीं रहा है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया सोने की कीमत करीब एक करोड़ एक लाख रुपये है। यह सोना कहा से आया है और कहां तस्करी के लिए जा रहा था इसको लेकर तस्कर से पूछताछ की जा रही है।