नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को समर्थन देने के बाद नीतीश कुमार की जनता दल (युनाइटेड) ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को बिहार में लागू नहीं करने की बात कही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा.
पिछले दिनों बिहार में सत्तारुढ़ जेडीयू के नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को समर्थन देने के बाद राजनीतिक हल्के में काफी बवाल मचा था और उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी के फैसले पर असहमति जताई थी.
बिहार समेत पूरे देश में एनआरसी लागू कराए जाने के गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि काहे का एनआरसी. बिल्कुल लागू नहीं होगा एनआरसी. उनका यह बयान उस समय आया है जब पूरे देश में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों की नाराजगी दिख रही है और लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
इससे पहले पिछले दिनों जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था, ‘नीतीश कुमार ने भरोसा दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा.’ साथ ही प्रशांत किशोर ने नागरिकता कानून पर अपने रुख पर कायम रहने की बात कही थी.