नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ में हिंसा हुई और अब शुक्रवार को एक बार फिर कई हिस्सों में बवाल हुआ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में शुक्रवार को CAA के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों में आग भी लगा दी.
फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया. पश्चिमी यूपी के ही गाजियाबाद में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और नारेबाजी की गई. इसके अलावा हापुड़ में भी आंसूगैस के गोले छोड़े गए.
फिरोजाबाद के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ. मुजफ्फरनगर में लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया.
बता दें कि शुक्रवार को एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में इंटरनेट बंद किया गया था. पश्चिमी यूपी के भी मेरठ समेत अन्य इलाकों में इंटरनेट को बंद किया गया. इतना ही नहीं लखनऊ, गोरखपुर में धारा 144 भी लगाई गई है.