नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा मुक्ति संग्राम के शहीदों को नमन किया और जनता को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, गोवा मुक्ति दिवस पर, हम गोवा को औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने के संघर्ष में अपना सब कुछ झोंक देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। हम भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रमी प्रयासों को सलाम करते हैं। इस खूबसूरत राज्य के लोगों को उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसम्बर को मनाया जाता है। भारत को वैसे तो 1947 में अंग्रेजों से स्वतंत्रता मिल गई थी, लेकिन इसके 14 साल बाद भी गोवा पर पुर्तगालियों ने अपना कब्जा कर रखा था। भारतीय सेना ने इसे स्वतंत्र कराने के लिए 19 दिसम्बर, 1961 को ‘ऑपरेशन विजय अभियान’ शुरू कर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था।