नई दिल्ली : नागरिकता संशोधित कानून, 209 दोनों सदनों से पारित होने के बाद देशभर में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल सतीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला। सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से सीएए में हस्तक्षेप कर उसमें किए गए बदलावओं को वापस लेने की मांग की। बसपा के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मिला और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल नेतृत्व पार्टी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने किया।
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारे सभी सांसदों ने सीएए के बाद देशभर में हो रही हिंसक घटनाएं और विरोध-प्रदर्शन के बार में कोविंद को इस विषय से अवगत कराया है। पार्टी के सारे सांसदों ने राष्ट्रपति कोविंद से इस बनाएगे नए कानून को तत्काल प्रभाव से वापस लेने और इस विषय में उचित कदम उठाने की मांग की है। मिश्रा ने कहा कि देशभर विभिन्न हिस्सों में खासकर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सीएएके विरोध में जो प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें रोकने के लिए राज्यों की पुलिस बलपूर्वक दबा रही है या फिर कड़ी कार्रवाई कर रही है, इसकी जांच होनी चाहिए।