उन्नाव : पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के पास बुधवार की सुबह लोडर व एक निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लोडर चालक समेत 24 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कानपुर नगर के दादानगर स्थित एक फैक्ट्री से नमकीन लादकर लोडर रायबरेली के बछरावां जा रहा था। उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी पुरवा मार्ग पर मौरावां से आ रही अवध ट्रांसपोर्ट की यात्री बस से भिड़ंत होने के बाद लोडर खंती में पलट गया। हादसे की वजह लोडर का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है।
इस मार्ग दुर्घटना में लोडर चालक समेत 24 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बस की घायल सवारियों में प्रशांत सिंह (20वर्ष) पुत्र रामप्रकाश निवासी अटेसुआ, रोहित (21 वर्ष) निवासी मझकोरिया पुरवा, नवल किशोर (28 वर्ष) निवासी नवाबगंज, अभिषेक (20 वर्ष) निवासी मंगतखेड़ा, शिवा (18 वर्ष) निवासी बिछिया, करन रावत (21 वर्ष) निवासी बिछिया, रामरूप (42वर्ष) निवासी रतौरा पुरवा, किरन (30 वर्ष) निवासी पड़रीकला, प्रेमा (28 वर्ष) निवासी बिछिया, लक्ष्मी देवी (38 वर्ष) निवासी फरुखाबाद, नसरीन (28 वर्ष) निवासी पुरवा, शिवम (18 वर्ष) निवासी मंगतखेड़ा, अर्जुन (23 वर्ष) निवासी पुरवा, संतोष (35 वर्ष) निवासी कटरा, मनोज कुमार (25 वर्ष) निवासी कटरा, शीतल (12 वर्ष) निवासी घूरखेत और लोडर चालक संतोष (30 वर्ष) निवासी कानपुर घायल होकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोडर चालक संतोष व बस में सफर कर रही किरन व रामरूप की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया।