गाजियाबाद : जिला न्यायालय में मंगलवार को पेशी पर आया गैंगरेप का एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी को जेल से पेशी पर लाने वाला सिपाही भी उसके साथ फरार हो गया। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। कवि नगर के थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने मंगलवार को बताया कि हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के छज्जूपुर की मड़ैया में रहने वाला अनुज कविनगर थाने से 2017 में गैंगरेप के मामले में जेल गया था। गैंग रेप के मामले में तीन लोग आरोपी थे जिनमे से दो को अदालत से जमानत मिल चुकी है। लेकिन अनुज को अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है। मंगलवार को अनुज को जेल से जिला न्यायालय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
हवालात से उसे पुलिस लाईन में तैनात सिपाही ओमबीर सिंह भाटी कोर्ट में पेशी के लिए ले गया था। कोर्ट में पेशी के दौरान सिपाही और आरोपित अनुज गायब हो गए। शाम को जब वापसी के समय कैदियों की गिनती की गई तो अनुज व सिपाही ओमबीर गायब मिले। जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस फरार कैदी व सिपाही की तलाश कर रही हैं। आसपास के थानों को इसकी सूचना दे दी गई है।