15वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
जवाब में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में रवि सिंह (79 रन, 48 गेंद, चार चौके, आठ छक्के) व यशवर्धन सिंह (नाबाद 64 रन, 31 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान जमशेद आलम व प्रियांशु श्रीवास्तव ने 16-16 रन जोड़े। एनईरेलवे से निशांत राय व अंकित यादव को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच अमर चौधरी को मुख्य अतिथि संजय कुमार ने पांच हजार का नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कल (18 दिसम्बर) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड व हरि सिंह क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला जाएगा।