कहा, छात्राओं और महिला पत्रकारों के साथ हाथापाई ठीक नहीं, मामले की जांच कर आयोग को भेजें रिपोर्ट
नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस में रविवार की शाम छात्रों-छात्राओं और पुलिस के बीच झड़प की घटनाओं पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिख कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा है। आयोग ने जामिया में चल रहे विरोध-प्रदर्शन की रिपोर्ट करने पहुंची महिला पत्रकार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई कर आयोग को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि उन्हें महिला पत्रकार की तरफ से लिखित में शिकायत प्राप्त हुई जिसमें कहा गया है कि रविवार को जामिया में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ हाथा-पाई, धक्का-मुक्की, गाली-गलौज किया। इस शिकायत के साथ मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी गई है। इस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।