आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की सख्त हिदायत वरना ग्रुप एडमिन के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
कानपुर देहात : कानपुर देहात जनपद के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को वाट्सएप के ग्रुप एडमिन के लिए आवश्यक सूचना जारी की है। सूचना में नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ ही किसी भी मुद्दे पर आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की हिदायत दी गई है। एसपी ने साफ चेताया है कि ऐसा करने पर पोस्ट डालने के साथ ही ग्रुप एडमिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मीडिया सेल में एक मैसेज जारी किया गया है। इस मैसेज में वाट्सएप और सोशल मीडिया में एडमिन के साथ अन्य लोगों को यह बताया गया है कि यदि किसी ग्रुप में किसी प्रकार की भ्रांति फैलाने, भड़काऊ, उकसाने, अराजकता फैलाने वाली पोस्ट डाली गई या शेयर या फारवर्ड की गई, तो कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा कि ऐसा करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को देकर सूचित किया जाए। ऐसा न करने पर ग्रुप एडमिन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इन सभी प्रतिक्रियों का ग्रुप एडमिन ही जिम्मेदार होगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि अगर ग्रुप एडमिन पुलिस को इसकी त्वरित जानकरी देता है तो जिसने यह कार्य किया है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और ग्रुप एडमिन के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।