लखनऊ : कॉल्विन तालुल्केदार्स कॉलेज और इनोवेशन फॉर चेंज के द्वारा उड़ान—ए—अंजुमन एक भव्य टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न प्रतिभाशाली बच्चो को एक मंच प्रदान करना व बच्चों के हुनर को सभी के समक्ष लाना था। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप राज ने बताया कि कार्यक्रम में डांस, बेबी शो, जस्ट ए मिनट, रेसिटेशन, कला, क्रिसमस ट्री डेकोरेशन इत्यादि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे न केवल कॉलेज के बच्चे ने हिस्सा लिया बल्कि प्रदेश के कई स्कूलों के बच्चो ने इन प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया और अपने अपने हुनर का साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लेखिका लता कादंबरी मौजूद मौजूद रहीं जिन्होंने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री राय ने बताया कि इस भव्य टैलेंट हंट में सभी कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभा से लोगो की खूब वाहवाही, लूटी। इस भव्य टैलेंट हंट का आयोजन कॉल्विन तालुल्केदार्स कॉलेज और इनोवेशन फॉर चेंज के द्वारा किया गया।