कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन
लखनऊ : मलिहाबाद तहसील के सामने मैदान में मलिहाबाद महोत्सव का शुभारंभ रविवार को विधायक जयदेवी कौशल ने दीप जलाकर किया। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ के बड़े कारोबारियों ने मलिहाबाद महोत्सव का आयोजन करके मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न वस्तुओं को खरीदने का स्थान प्राप्त किया है इसके साथ लोगों को धन्यवाद दिया। रविवार को क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल ने लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर मलिहाबाद में हो रहे मलिहाबाद महोत्सव-2019 का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है, जहां पर रोजमर्रा की जरूरतों के समान के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले व मनोरंजन का भी इंतजाम है। ऐसे आयोजन में एक आम आदमी आसानी से अपने परिवार के साथ जहां मनोरंजन कर सकता है, वहीं जरूरी खरीदारी भी कर सकता है।
महोत्सव के आयोजक शिशिर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मलिहाबाद में आयोजन में यहां की संस्कृति के अनरूप विभिन्न कार्यक्रम करें और अन्य प्रदेशों की उम्दा क्वालिटी की रोजमर्रा की सामग्री क्षेत्रवासियों को आसानी से उपलब्ध कराएं जाएंगे। रोज कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले एवं क्षेत्रीय प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा के मंचन के लिए मंच भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मेले मे पहले दिन क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड मौजूद रही।