राज्यपाल को भेंट किया ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का प्रमाणपत्र
प्रतिभागियों को ‘विशेष सहयोग प्रमाण पत्र’ से किया सम्मानित
लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि डॉक्टर योगेश मोहन गुप्ता ने, ‘पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ’ कार्यक्रम के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एसपी सिंह को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रति भेंट की। उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर, 2019 को एक साथ 2278 विद्यालयों के 9 लाख 59 हजार 27 विद्यार्थियों द्वारा पुस्तक पढ़ने का रिकॉर्ड स्थापित किया गया था। राज्यपाल की पहल पर ही एक साथ पुस्तक पढ़ने के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राज्यपाल ने ‘पढ़े लखनऊ-बढ़े लखनऊ’ अभियान के अन्तर्गत विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों, शिक्षकों, संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को ‘विशेष सहयोग प्रमाण पत्र’ प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा0 आलोक कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमर कान्त सिंह तथा जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) विश्वजीत पाण्डेय शामिल हैं। इसके अलावा राज्यपाल ने कालेजों एवं स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रधानाचार्यों के साथ-साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले एवं विशेष योगदान देने वाले बच्चों को भी ‘विशेष सहयोग प्रमाण पत्र’ देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और यहां की आबादी लगभग 23 करोड़ है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि लखनऊ के लोगों ने एक साथ पुस्तक पढ़कर विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। इसका श्रेय उन सभी को जाता है जिन्होंने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस रिकार्ड के सहभागी बने। अब यह प्रयास होना चाहिए कि प्रदेश के 10 करोड़ लोग एक साथ पुस्तक पढ़कर ऐसा विश्व रिकार्ड बनाये, जिसे तोड़ना किसी के लिए सम्भव न हो सके।