बाहरी राज्यों से शिमला घूमने गए 100 पर्यटक पिछली रात हुई भारी बर्फबारी के कारण ढली व छराबड़ा के बीच हसनवैली में फंस गए। ये पर्यटक टूरिस्ट बसों में कुफरी घूमने जा रहे थे, लेकिन भारी बर्फ़बारी में बसें फंस गईं। जिला प्रशासन, पुलिस व लोकनिर्माण विभाग की संयुक्त टीमों ने रात भर बचाव अभियान चलाया और सैलानियों को शनिवार तड़के सुरक्षित निकाला। जिला उपायुक्त शिमला अमित कश्यप के मुताबिक बर्फ में फंसे इन पर्यटकों की तादाद 100 के क़रीब है और इनमें महिला पर्यटक भी हैं। इन्हें बर्फ से सुरक्षित निकालकर शिमला में गुरुद्वारा और ट्राइबल भवन में ठहराया गया, जहां इनके खाने-पीने और रहने का प्रबंध किया गया। सड़क से बर्फ हटाने के बाद इन्हें अपने-अपने गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा।
शिमला में बर्फ़बारी से यातायात ठप, 100 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला
शिमला : राजधानी शिमला में शुक्रवार की रात हुई बर्फ़बारी का जहां एक तरफ पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी का यातायात पर काफी असर पड़ा है। शनिवार की सुबह पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नज़र आ रहा है तथा सड़कों पर बर्फ जमी होने के कारण कई सम्पर्क सड़कें बंद हैं। अप्पर शिमला का तो राज्य मुख्यालय से संपर्क ही कट गया है। उपनगर ढली से अप्पर शिमला को जाने वाली सभी मुख्य सड़कें बाधित हैं।