कम्बल बांटने व महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से आए कोल्ड फ्रंट की वजह से गुरुवार की रात वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ समेत पूर्वाचल के विभिन्न हिस्सों में हल्की एवं तेज बारिश हुई। इसकी वजह से समूचे पूर्वांचल में गलन भरी ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के जिलों में बूंदाबांदी और बारिश जारी रही। आसमान में बादलों की आवाजाही भी होती रही। बरसात के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विज्ञानिकों ने कहा है कि शुक्रवार को भी तेज बारिश होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस से घटकर 23.5 डिग्री पर आ गया है। वहीं एक दिन पहले न्यूनतम तापमान जहां 11.7 डिग्री सेल्सियस था वहीं मामूली बढ़ाव के बाद 12.7 डिग्री पर पहुंच गया।