राम मंदिर के निर्माण में मदद करें झारखंड के लोग : योगी

सीएम ने झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया
बोले, हर घर से मिलनी चाहिए एक ईंट और 11 रुपये

बगोदर (झारखंड) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना तय है। भगवान राम के इस पुण्य काम में मुझे झारखंड के हर घर से कम से कम एक ईंट और 11 रुपये का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा राम राज की ओर है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को झारखंड में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा राम राज हमारे लिए नारा नहीं, सच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में इस बावत लगातार प्रयास जारी है। राम मंदिर का 500 साल पुराना विवाद समाप्त हो चुका है। देश के लिए कलंक के समान अनुच्छेद 370 भी खत्म हो चुका है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष कहता था श्रीरामजन्म भूमि का फैसला आया तो देश में खून की नदियां बहेंगी, पर मरा एक मच्छर भी नहीं। दरअसल कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी सोच विध्वंसात्मक और भाषा पाकिस्तान की है। इनकी इसी सोच से आतंकवादियों और अलगाववादियों को खाद-पानी मिलती रही है। इनको राम मंदिर निर्माण और धारा 370 के खात्मे से ही नहीं एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक जैसे राष्ट्रीय हित के मुददों पर भी दर्द होता है। इसीलिए संसद में वह इस विधेयक का विरोध कर रहे थे। यही इनका असली असली चरित्र भी है। मुझे पूरा भरोसा है कि झारखंड के लोग देश को तोड़ने वाली सोच रखने वाले ऐसे दलों के उम्मीदवारों को वोट देना तो दूर इनका नाम सुनना नहीं पसंद करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना सही मायनों में संविधान के शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि है। वह इस धारा को जोड़े जाने के खिलाफ थे। उन्होंने उस समय कहा था कि यह धारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जननी बनेगी। हुआ भी यही। इसके नाते लाखों की संख्या में निर्दोष नागरिकों और जांबाज जवानों का खून बहा। इसे तो कब का खत्म हो जाना चाहिए था, पर देश की बजाय येन-केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने वालों ने अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए ऐसा नहीं किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com