नई दिल्ली : निर्भया केस के चारों दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग करने वाली याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई 18 दिसम्बर तक के लिए टाल दिया है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट को ये सूचित किया गया कि दोषियों में से एक अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसम्बर को सुनवाई करेगा। तब एडिशनल सेशंस जज सतीश अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर लेते हैं। उसके बाद कोर्ट ने 18 दिसम्बर को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया। चारों दोषियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। सभी दोषियों को सुरक्षा वजहों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी कराई गई थी।
पिछले 29 नवम्बर को कोर्ट ने चारो दोषियों को जारी कर पूछा था कि वो ये बताएं कि वो कोई नई अर्जी लगाना चाहते हैं या नहीं। कोर्ट ने चारों दोषियों से 13 दिसम्बर तक जवाब मांगा था। पिछले 28 नवम्बर को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपी थी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि सभी दोषियों को नोटिस दिया गया है। गैंगरेप के चारो दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिस पर 14 मार्च 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए फांसी की सजा पर रोक लगाई थी। 9 जुलाई, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश, पवन और विनय की रिव्यू पिटीशन को खारिज करते हुए उनकी फांसी की सजा पर मुहर लगाई थी।