OPPO Find X2 अगले साल हो सकता है लॉन्च, सामने आई कई फीचर्स की जानकारी

चीन में चल रहे Oppo Inno Day 2019 में Oppo ने कई नए प्रोडक्ट को शोकेस किया। इस इवेंट में Oppo Reno 3 को भी शोकेस किया गया जो कि 26 दिसंबर को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब खबर है कि कंपनी एक और नए स्मार्टफोन Oppo Find X2 पर काम कर रही है। जो कि पिछले साल लॉन्च किए गए Find X का अपग्रेडेड वर्जन है। हालांकि कंपनी ने अभी तक Find X2 के लॉन्च या फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन से जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं, जिसके अनुसार यह फोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर आधारित है। 

Oppo Inno Day 2019 के दौरान कंपनी ने यह घोषणा की है कि अगले साल यानि 2020 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश होंगे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले साल Find X2 को बाजार में उतार सकती है। XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार 2020 के शुरुआत में Find X2 लॉन्च किया जाएगा। जो ​कि क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन 2018 में लॉन्च हुए Find X का अपग्रेडेड वर्जन है।

सामने आई ​लीक्स के अनुसार Oppo Find X2 में फोटोग्राफी के लिए सोनी का लेटेस्ट इमेज सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स शानदार फोटोग्राफी का अनुभव ले सकते हैं। इसमें 90Hz या 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालां​कि अन्य फीचर्स के लिए अभी इंतजार करना होगा।

Oppo Find X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X में 6.42 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन के बैक और फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। Qualcomm Snapdragon 845 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में पॉप—अप कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 16 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का ड्यू​ल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,730एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com