पत्रकारों से भी की बदतमीजी, कैमरा तोड़ा
कुलपति ने दिये घटना की जांच के आदेश
इटावा : सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी में भर्ती मरीज को देखने पहुंची युवती ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर डॉक्टरों ने युवती व उसके भाइयों को पीटने का आरोप लगाया है। इस दौरान मोबाइल से कवरेज कर रहे पत्रकार को भी डॉक्टरों ने पीटकर मोबाइल तोड़ दिया। प्रकरण की शिकायत पर कुलपति ने घटना की जांच का आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, इटावा निवासी एक युवती गुरुवार को सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती मैनपुरी निवासी ताऊ सुभाष चन्द्र मिश्रा को देखने आई थी। आरोप है कि युवती जैसे ही भाईयों व परिजनों के साथ उन्हें देखने इमरजेंसी वार्ड के अंदर दाखिल हुई तो एक छोटे कद के डॉक्टर ने गलत निगाह से घूरना शुरु कर दिया और अभद्र भाषा बोलने लगा।
इस बात का जब विरोध किया तो उसने उनके मरीज ताऊ की नाक में लगी नली खींच दी। जब भाइयों ने अश्लीलता व मरीज के साथ ऐसी हरकत कर विरोध किया तो डॉक्टर ने अन्य स्टाफ को बुला पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान उसने अश्लील हरकत भी की। इस मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और युवती व अन्य परिजनों को बचाया। प्रकरण का वीडियो बना रहे एक पत्रकार को भी डॉक्टर ने कर्मियों से पीटकर मोबाइल तोड़ दिया। मामले में युवती ने 10 -12 अज्ञात डॉक्टरों पर पीड़ित युवती व पत्रकार ने थाना सैफई में लिखित तहरीर दी। इस पूरे घटनाक्रम में मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.राजकुमार का कहना है कि घटना के सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जांच करायी जा रही है। उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।