शिवसेना को गृह, राकांपा को वित्त और कांग्रेस को मिला राजस्व विभाग

CM महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे ने बांटे मंत्रियों के विभाग

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के 14 दिन बाद गुरुवार को अपने छह मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। शिवसेना को गृह, राकांपा को वित्त और कांग्रेस को राजस्व विभाग मिला है।
ठाकरे ने 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ शिवसेना से एकनाथ शिंदे एवं सुभाष देसाई, राकांपा से जयंत पाटील एवं छगन भुजबल और कांग्रेस से बालासाहब थोरात एवं डॉ. नितिन राऊत को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी।

इन मंत्रियों को मिले ये विभाग

एकनाथ शिंदे : गृह, नगर विकास, वन व पर्यावरण, जलापूर्ति व स्वच्छता, संसदीय कार्य, लोकनिर्माण विभाग (पथ निर्माण)।
सुभाष देसाई : उद्योग व खनिकर्म, उच्च व तकनीकी शिक्षा, रोजगार गारंटी योजना, फलोत्पादन, परिवहन व मराठी भाषा विभाग।
जयंत पाटील : वित्त, नियोजन, गृह निर्माण, स्वास्थ्य, सहकार व व्यापार, अन्न व आपूर्ति, ग्राहक संरक्षण, कामगार, अल्पसंख्यक विभाग।
छगन भुजबल : ग्राम विकास, जलसंपदा, सामाजिक न्याय, राज्य उत्पादन शुल्क, स्किल डेवलपमेंट, अन्न व औषधि प्रशासन विभाग।
बालासाहब थोरात : राजस्व, ऊर्जा व अपारंपरिक उर्जा, चिकित्सा शिक्षा, स्कूली शिक्षा, पशु संवर्धन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग।
डॉ. नितिन राऊत : लोकनिर्माण (पथ निर्माण को छोड़कर), आदिवासी मामले, महिला व बाल कल्याण, वस्त्रोद्योग, मदद व पुनर्वसन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com