राज्यसभा में जबरदस्त सियासी गहमागहमी के बीच बुधवार को चर्चित नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 बहुमत से पारित हो गया। उच्च सदन में मैराथन बहस के बाद 105 के मुकाबले 125 मतों से यह विधेयक पास हो गया। अब सरकार का जोर कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को पास कराने पर है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज बृहस्पतिवार को लोकसभा में इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (द्वितीय संशोधन) बिल 2019 (Insolvency and Bankruptcy Code 2nd Amendment Bill, 2019) पेश कर दिया।
Live Update
– वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश में उथलपुथल के हालात हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में तो नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ स्थिति और भी खराब है।
– Pralhad Joshi in Lok Sabha केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने आरोप लगाया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा दे रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं।
– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (द्वितीय संशोधन) बिल 2019 (Insolvency and Bankruptcy Code 2nd Amendment Bill, 2019) पेश किया है।
– आप नेता संजय सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ पूर्वोत्तर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।
– नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को लेकर पूर्वोत्तर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस सांसद मोनिका टैगोर और अब्दुल खालिक ने भी कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
– कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश (K Suresh) और गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने पूर्वोत्तर राज्यों में अशांति और कानून व्यवस्था के हालात को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
लोकसभा में ये विधेयक होंगे पेश
इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (HRD Minister Ramesh Pokhriyal) सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी बिल 2019 (Central Sanskrit Universities Bill, 2019) पेश करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर एंटी मेरिटाइम पाइरेसी बिल 2019 (Central Sanskrit Universities Bill 2019) पेश करेंगे। इस बीच राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता डेरेक ओ-ब्रायन ने टीवी चैनलों को सूचना प्रसारण एडवाइजरियों के सिलसिले में राज्यसभा में जीरो आवर का नोटिस दिया है।
राज्यसभा में भी अहम बिल
राज्यसभा में भी कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) संविधान (126वां संशोधन) विधेयक 2019 (Constitution One Hundred and Twenty-sixth Amendment Bill, 2019) पेश करेंगे। इसके अलावा आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) संविधान (अनुसूचित जनजाति) ऑर्डर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 (Constitution Scheduled Tribes Order (Second Amendment) Bill, 2019) पेश करेंगे।