गाजियाबाद : जिले की थाना विजय नगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। वह दस हजार का इनामी बदमाश है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना विजय नगर की पुलिस मंगलवार की देर रात को कोट गांव फाटक के पास वाले रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइक सवार संदिग्ध युवक वहां से गुजरते दिखाई दिए। बदमाशों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया पर वे नहीं रुके तथा भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे। इसके बाद पुलिस एकदम हरकत में आ गई और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा करते हुए औद्योगिक क्षेत्र बाइपास पावर हाउस के पीछे रोड पर दोनों को घेर लिया ।
खुद को घिरते देख बदमाश पुलिस टीम पर पुन: फायरिंग करने लगे जिसके बाद पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश मिंटू उर्फ मंटोली पुत्र सुंदरलाल निवासी विजय नगर, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी वह पुलिस अभिरक्षा से मेरठ से फरार हो चुका है। गिरफ्तार बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उसके कब्जे से तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 चोरी की बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर एवं मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश लूट, अपहरण, बलात्कार एवं चोरी आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मामलों में आरोपित है। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।