Lucknow : नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी पुलिस को ऑपरेशन 420 अभियान के तहत एक फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो लोगों को थाना कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मथुरा में इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। साथ ही ये ठग नकली आईडी से ई-मेल द्वारा इंडियन ऑयल कंपनी के नाम पर फर्जी मैसेज भी भेजते थे। जिससे कि लोगों को विश्वास हो सके कि उनको कंपनी में नौकरी मिल गई है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ठग अब तक लगभग एक दर्जन लोगों से पांच से 10 हजार रुपए की धनराशि लेकर उनको गुमराह कर चुके हैं। बता दें कि लोगों से ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों के नाम एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें थाना कैंट की पुलिस ने अभी तक दो अभियुक्त राजदीप चक्रवर्ती पुत्र सुधीर कुमार चक्रवर्ती निवासी शिवानी बिहार कल्याणपुर थाना गुडंबा और पुलोक बोस पुत्र स्व0 चितरंजन बोस निवासी शिवानी बिहार कल्याणपुर थाना गुडंबा लखनऊ की गिरफ्तारी कर ली है। वहीं अभी एक अभियुक्त पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल पुलिस इन इन दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com