रांची : विधानसभा चुनाव कराने के लिए छत्तीसगढ़ के सुकमा से गोमिया आये सीआरपीएफ जवानों के बीच सोमवार देर रात हुए आपसी विवाद में गोली चल गई। इसमें एक डीएसपी और एक एएसआई की मौत हो गई। दो जवान घायल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित चतरो चट्टी थाना क्षेत्र स्थित कुर्क नालों की है। मृतकों की पहचान सीआरपीएफ 226 बटालियन के डीएसपी साहू हसन और एसआईपी भुइयां के रूप में हुई है। घायलों में हरिश्चंद्र गोकाई और दीपेंद्र यादव हैं। घायल जवानों का गोमिया ऑडीयर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि कुर्क नालों में दो स्कूलों में सीआरपीएफ की टीमें ठहरी हुई थीं। इनमें एक टुकड़ी हाईस्कूल और दूसरी टुकड़ी मध्य विद्यालय में ठहरी थी। सोमवार रात दोनों कैंप के जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर एक टुकड़ी के जवान ने कंपनी कमांडर सहित दो जवानों पर गोली चलाने के बाद खुद को गोली मार ली।
एएसपी उमेश कुमार ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। बेरमो एसडीपीओ प्रेम रंजन, एसडीपीओ अंजनी अंजन, पुलिस इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार, वीडियो मोनी कुमारी, सीओ ओमप्रकाश मंडल, सीआई सुरेश कुमार बरनवाल सहित कई पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। एसपी पी मुरूगन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो लोगों की मौत हुई है और दो जवान घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी चुनाव ड्यूटी में आए हुए थे।