Xiaomi Redmi 8 को फ्लैश सेल में एक बार फिर उपलब्ध करा दिया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और Mi Home stores से खरीदा जा सकेगा। किफायती कीमत में यह फोन यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह फोन 4000 एमएएच की बैटरी और कवाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके अलावा भी कई खास फीचर्स फोन में उपलब्ध कराए गए हैं।
Redmi 8 कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। यह इसके बेस वेरिएंट यानी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पहली 5 मिलियन डिवाइस को 7,999 रुपये में उपलब्ध करा रही है। इस फोन को एमरेल्ड ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सैफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Redmi 8 के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस का डिस्प्ले दिया गया है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी तक की रैम दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्स लका सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जर के साथ आता है।