महिला सुरक्षा व अपराध नियंत्रण में चौथे स्तम्भ का मिले पूरा सहयोग -अपर्णा गुप्ता

कानपुर में एसपी दक्षिण का चार्ज संभालते ही सड़कों पर की पैदल गश्त

कानपुर : नवागांतुक पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने रविवार की देर शाम जनपद पहुंचकर चार्ज संभाला। सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वह 2015 बैच की आईपीएस है और कानपुर तैनाती से पूर्व एएसपी अंडर ट्रेनी आगरा, एएसपी प्रापर्टी मुरादाबाद के बाद एसपी यातायात सहारनपुर के बाद कानपुर की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने अपराध नियंत्रण की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि जनता के बीच में काम करना और अपराधियों से निपटना चुनौती जरुर है, लेकिन असंभव कुछ भी नहीं। कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों से वह सख्ती से निपटेंगी और इसके लिए उन्होंने समाज के चौथे स्तम्भ मीडिया का भी पूरा सहयोग व साथ मांगा। उन्होंने जनता की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई की बात कही। इसके साथ ही महिला अपराधों की रोकथाम के लिए थाना स्तर पर पुलिसिंग में बदलाव करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक्टीव पुलिसिंग के जरिए महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा को बेहतर किया जाएगा, ताकि महिलाएं भयमुक्त होकर घरों से निकल सके। उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ा बदलाव किसी भी शिकायत या सूचना पर जल्द पहुंचने और समयबद्ध कार्रवाई को अमल में लाना उनकी प्राथमिकता होगी।

नवागांतुक एसपी दक्षिण ने कहा कि मार्निंग वॉकर की सुरक्षा व बाइकर्स लुटेरों से निपटने के लिए बेहतर रणनीति के साथ काम करना होगा। ऐसे प्वाइंट जो अपराध व अपराधियों के लिए मुफीद हैं उन्हें चिन्हित कर वहां पुलिस पिकेट के साथ गश्त बढ़ाई जाएगी। अपराधियों को उनकी सही जगह सलाखों के पीछे भेजने के लिए वह अपने क्षेत्र में आने वाले नौ थानों की पुलिस समीक्षा करेंगी। ताकि बेहतर व प्रभावी कार्रवाई के जरिए काननू व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण व हाइवे पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने कहा कि इलाके में भ्रमण कर रोड मैप बनाकर जनता को सुगम यातायात दिलाना उनकी जिम्मेदारी होगी। फर्जी मुकदमों व भूमाफियाओं को लेकर एसपी दक्षिण ने बताया कि किसी भी शिकायत पर ही आरोपी को दोषी मानकर उस पर मुकदमा दर्ज करने से पूर्व सत्यता की जांच करना बहुत जरुरी है। इसलिए शिकायतों की जांच व विवेचना का स्तर सुधारा जाएगा। इसके लिए उन्होंने मीडिया का भी अपेक्षित सहयोग मांगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com