हरा प्याज भी 10 रुपये से पहुंचा 60-70 रुपये किलो
बेगूसराय : काटते समय आंखों से पानी निकाल देने वाला प्याज बिना घर आए ही लोगों को खूब रुला रहा है। प्यास के बिना आजकल रसोई का स्वाद फीका है। आलम यह है कि मुर्गा और प्याज इस समय एक दाम में बिक रहा है। सोमवार को बेगूसराय में प्याज का भाव 120 से 140 रुपया प्रति किलोग्राम पहुंच गया। आलम यह है कि दस रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला सागा (हरा-पत्ता सहित) वाला प्याज भी 60-70 रुपये किलो बिक रहा है।
बेगूसराय में प्याज और लहसुन का भाव एक समान है। थोक प्याज कारोबारी राधे साह ने वह सामान्यतः प्रत्येक दिन करीब 100 बोरी प्याज बेचते थे। अब अधिकतम पांच बोरी प्याज बिक रही है। खुदरा दुकानदार पांच किलो प्याज खरीद कर ले जा रहे हैं। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक नई फसल आने के बाद भाव कम होने की संभावना है। चट्टी रोड के सब्जी व्यवसायी प्रमोद ने बताया कि पिछले साल लोकल सागा प्याज आठ से दस रुपया प्रति किलो की दर से बिकता था। वह भी 60 से 70 रुपया प्रति किलोग्राम बाजार में बिक रहा है।