विवाद से आगबबूला दुकानदार ने युवक को दुकान में बंद कर लगा दी आग, हालत नाजुक

कानपुर देहात : रुरा थाना क्षेत्र में तू-तू, मैं-मैं से आग बबूला हुए दुकानदार ने एक युवक को अपनी ही दुकान में बंद करके आग लगा दी। आग लगने से व्यक्ति काफी झुलस गया। नाजुक हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला जनपद के रुरा थानाक्षेत्र के सर्वा गांव का है। वहीं थाने के इकघरा गांव में एक दुकानदार ने युवक को दुकान में बंद कर आग लगा दी। दरअसल संजय यादव पुत्र मान सिंह की गांव में परचून की दुकान है। हर रोज की तरह देर शाम वो अपनी दुकान बंद करके घर निकल रहा था।

इसी बीच गांव में ही रहने वाले राजन सिंह पुत्र विजय वीर सिंह दुकान पहुचे और दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि परचून दुकानदार संजय ने राजन को दुकान में बंद कर आग लगा दी। आग की चपेट में आकर राजन भी आग से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने झुलसी हालत में राजन आग की लपटों से निकाल कर पास के अस्पलात में भर्ती कराया। सूचना पर पहुची पुलिस ने हालत गंभीर होने के चलते युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है। मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com