गाजियाबाद में 72 घंटे चला ‘ऑपरेशन सुरक्षा‘ अभियान, 1061 गिरफ्तार

गाजियाबाद : जनपद में महिला सुरक्षा के मद्देनजर ‘ऑपरेशन सुरक्षा‘ चलाया गया। 72 घंटे के भीतर पुलिस ने 1061 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पी रहे थे। इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि शहर में दिन ढलते ही शराब पीने वालों की भीड़ शराब ठेकों में लग जाती है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीते और वहां से गुजरने वाली युवतियां व महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद में 72 घंटे के भीतर ‘ऑपरेशन सुरक्षा‘ चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन तथा शहरी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान में 1061 लोगों को गिरफ्तार कर चलान किया गया है। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com